सहारा इंडिया से पैसा निकालने के लिए लोग बहुत ही परेशान है लोग अपने जीवन भर की कमाई सहारा में निवेश करके मुसीबत में आ चुके हैं। सहारा में फंसे पैसे दिन पर दिन लोगों की टेंशन बढ़ा रहे हैं इसलिए लोग कैसे भी कर कर यह जानने में लगे हैं कि सहारा इंडिया से पैसा निकालने के लिए क्या करना होगा।
सहारा इंडिया से पैसा निकालने के लिए क्या करना होगा?
सहारा इंडिया कंपनी से पैसा निकालने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट Sahara Refund Portal पर जाकर Online Registration करना होगा। कुछ सिंपल स्टेप में आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना सहारा रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत तो होगी जो इस प्रकार हैं।
Documents required to apply for Sahara refund claim
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- बॉन्ड
- मोबाइल नंबर
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हकताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी
सहारा इंडिया से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन step by step
- सबसे पहले आप Sahara की ऑफिशल वेबसाइट Sahara Refund Portal पर जाएं। – https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home
- इसके बाद Depositer Registration वाले Option पर क्लिक करें।
- मोबाइल से जुड़े आधार कार्ड के नंबर का 4 डिजिट दर्ज करें तथा captcha वेरीफाई करके Get OTP पर क्लिक करें।
- OTP दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Tearm & Condition को पढ़कर I Agree पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आधार कार्ड का नंबर दर्ज करके GET OTP पर क्लिक करें।
- Claim Details: आप अपने सहारा सोसाइटी नाम, अकाउंट नंबर, पासबुक नंबर, खाता खोलने की तिथि, जमा राशि भरकर Add Claim पर क्लिक करें।
- फॉर्म जेनरेट करके डाउनलोड कर लें।
- डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को भरकर, फोटो चिपकाकर तथा हकताक्षर करके फॉर्म को अपलोड कर दे।
Sahara India का पैसा कब मिलेगा
पैसा कब मिलेगा: Sahara Refund Claim Online Registration के 45 दिन के भीतर डॉक्यूमेंट वेरीफाई आदि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद sms द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। और इन्ही 45 दिन के भीतर आपका Sahara India का पैसा बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
क्या Sahara Refund का सबका पैसा मिलेगा।
जिन भी व्यक्ति ने sahara India Company में अपना पैसा निवेश किया है। उन सभी लोगों का CRCS Sahara Refund Portal के माध्यम से पैसा वापस मिलेगा।