CRCS Sahara Refund Portal पर Resubmission कैसे करें।

Sahara Refund Resubmission: अगर आप Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन आवेदन किए हैं और आपका वेरीफिकेशन किसी कारणवश रिजेक्ट हो गया है या आपके आवेदन पर डिफिशिएंसी लग गया है तो आप फिर से Sahara Refund Portal पर Resubmission कर सकते हैं इसके बारे में हम Step by Step जानेंगे कि कैसे सहारा रिफंड पोर्टल पर फ्री में सबमिशन करें। 

अगर आप पहले Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन आवेदन किए हैं और आपके आवेदन के 45 दिन से अधिक हो गया है और आपका रिफंड आपके बैंक खाते में नहीं आया है तो आप सबसे पहले Sahara Refund Portal Status Check करें फिर उसमें आप देखें कि आपका Sahara Refund Claim Registration अप्रूव हुआ या रिजेक्ट हुआ है अगर रिजेक्ट हुआ है तो आप फिर से Resubmission कर सकते हैं उसके लिए प्रक्रिया देखिए। 

Sahara Refund Portal पर Resubmission करने की पूरी प्रक्रिया फ्री में

  • सबसे पहले आप आप सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 
Sahara Refund Portal resubmission
  • ऊपर दिए गए मेनू में आप Resubmission Login पर क्लिक करें
  • आप एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे वहां आपको Resubmission Login पर क्लिक करना है Resubmission Login पर क्लिक करने के बाद आप अपना Claim Request Number (CRN) रहा CAPTCHA भर कर Validate पर क्लिक करें।
Sahara Refund Portal resubmission
  • आपका आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा OTP को बॉक्स में डालकर Verify OTP पर क्लिक करें।
  • Sahara Refund Portal में Resubmission login करते ही पुराने फॉर्म की सारी डिटेल्स आ जाएगी।
Sahara Refund Portal resubmission

नोट- आपको स्क्रीन पर एक मैसेज शो होगा जिसका मतलब है कि जिनका भी अमाउंट 19999 रुपए से कम है वह लोग ही Resubmission कर सकते हैं उनसे ज्यादा अमाउंट वाले लोगों के लिए अभी कोई विकल्प नहीं दिया गया है इनको अभी इंतजार करना होगा।

  • UIDAI Declaration: उसके बाद UIDAI Declaration वाले पेज पर Term & Condition को Accept करके I Agree पर क्लिक करें फिर Next पर क्लिक करें।
Sahara Refund Portal resubmission
  • Personal Details: इस पेज पर आने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर मिलेगा उसके सामने गेट ओटीपी पर क्लिक करें आपके आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसको डालकर वेरीफाई कर ले। ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपकी सारी डिटेल खुल जाएगी।
Sahara Refund Portal resubmission
  • Claim Details: इस पेज पर आपको यह बताया जाएगा कि आपका कितना टोटल अमाउंट था और आपको उसमें से कितना पैसा मिला है।
Sahara Refund Portal resubmission
  • Claim Details Update करने के लिए Pencil ✏️ वाले icon पर क्लिक करें। Society Name, Membership Name, Account Number, Certificate/Passbook Number, को आप अच्छी तरह अपनी Update करके Review & Resubmit पर क्लिक करे।
Sahara Refund Portal resubmission

Note- 50000 से अधिक अमाउंट वाले व्यक्ति अपना PAN number देना होगा।

  • Generate Submission Form: आप Resubmission Form को डाउनलोड कर कर उस पर अपनी फोटो लगा कर तथा सिग्नेचर कर कर उसे अपलोड कर दें। अपलोड करते समय इस बात का ध्यान दें कि फोटो की साइज 1mb से ज्यादा ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Sahara Refund Portal resubmission
  • Acknowledgments & Receipt 🧾: फॉर्म अपलोड करने के बाद Application Submitted Successfully का Message Show करेगा। और यह डॉक्यूमेंट 30 दिनों के भीतर वेरीफाई किया जाएगा। सारी डिटेल्स सही होने के बाद ही पैसा ग्राहक के बैंक खाते में भेजा जाएगा।
Sahara Refund Portal resubmission successfully
Sahara Refund Portal resubmission successfully

FAQ

Q.1. Sahara Refund Resubmission कब करना है।

उत्तर- Sahara Refund Claim के लिए आप Sahara Refund Portal पर Successfully रजिस्ट्रेशन किए हुए 45 दिन से अधिक हो चुका है तो इसका मतलब एक ही है की आपका Sahara Refund Claim फॉर्म अप्रूव नही हुआ है। तब आप इस परिस्थिति में Sahara Refund Claim Resubmission कर सकते है।

Q.2. Deficiency Message क्या है।

उत्तर- सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है क्योंकि इस पर Deficiency लग जाता है Deficiency का मतलब है की आपके द्वारा ऑनलाइन की गयी जानकारी Sahara India Company के डाटा से मेल नहीं खा रहा है।

Q.3. क्या Sahara Refund Claim Resubmission करने पर पैसा वापस मिलेगा।

उत्तर- अगर पिछली बार की तरह गलत जानकारी Resubmission नहीं करेंगे तो आपका पैसा आपको जरूर वापस मिलेगा।

1 thought on “CRCS Sahara Refund Portal पर Resubmission कैसे करें।”

Leave a Comment