सहारा इंडिया में बहुत से लोगों का पैसा फंसा हुआ है और लोग पैसा को वापस लेने के लिए Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं ऑनलाइन आवेदन को अप्रूव होने में महीने भर का समय लग जाता है इसलिए लोगों के मन में यह चिंता रहती है कि कहीं उनका Sahara Refund Online Claim Registration रिजेक्ट तो नहीं हो गया। तो इसी विषय में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Sahara Refund Portal Status Check कर सकते हैं।
Sahara Refund Online Claim Status Check करने के लिए सबसे पहले आप सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट हमारे बताए गए स्टेप को पूरा करके।
Sahara Refund Portal Status Check करने की पूरी प्रक्रिया।
हम जैसे-जैसे सहारा रिफंड पोर्टल स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया आपको बताएंगे आपको ऐसे वैसे इस प्रक्रिया को अपना कर Sahara Refund Portal Status Check कर सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट ओपन कर लें। – https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/
Step-2. आप ऊपर दिए गए मेनू में जमा करता लोगों पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद अपने आधार क्रमांक के लास्ट चार अंक को अंकित करें और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को डालकर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
Step-4. आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसको सत्यापित करके आप अगले पेज पर पहुंचेंगे।
Step-5. Sahara Refund Portal login होते ही आपको Sahara Refund Online Claim Status दिखाई देगा जिसमें आप अपने एप्लीकेशन की स्टेटस देख सकेंगे।
Sahara Refund Online Claim Status रिजेक्ट हो गया तो क्या करें।
Sahara Refund Portal login करते ही आपको आपका Refund Claim Status दिखाई देगा। अगर यह स्टेटस अप्रूव है या फिर अंडर प्रोसेसिंग है तो ठीक है अन्यथा रिजेक्ट हो चुका है तो आप फिर से Sahara Refund Portal पर Resubmission कर सकते है। Resubmission करते समय सही-सही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे ताकि आपका सहारा रिफंड क्लेम अप्रूव हो सके अन्यथा पिछले बार की तरह रिजेक्ट हो जाएगा और आपको रिफंड नहीं मिलेगा।