Crcs Sahara Refund Portal में Deficiency लग जाने से Online Apply किए गए Sahara Refund Portal Claim Form रिजेक्ट हो जा रहे हैं लोगों का कहना है कि सही-सही फॉर्म भरने के बावजूद भी फार्म क्यों रिजेक्ट हो जा रहे हैं तो आईए जानते हैं कि Deficiency क्या है और सहारा रिफंड पोर्टल में डिफिशिएंसी लगने से फार्म क्यों रिजेक्ट हो जा रहे हैं।
Deficiency क्या है?
Deficiency का अर्थ होता है कमी, इसका मतलब यह हुआ कि आप जो Sahara Refund Portal पर Claim रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं उसमें कुछ ना कुछ कमी छोड़ रहे हैं इसलिए आपके Sahara Refund Claim Registration रिजेक्ट हो जा रहे हैं और यह Deficiency Message सहारा की वेबसाइट पर Resubmission करते समय साफ-साफ लिखा है कि आप की निजी जानकारी सहारा इंडिया कंपनी के डेटाबेस से मैच नहीं हो रही है इसलिए आपका सहारा रिफंड क्लेम रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो जा रहा है।
Sahara Refund Claim Registration से Deficiency कैसे हटाएं।
सहारा रिफंड क्लेम रजिस्ट्रेशन के 45 दिनों के बाद भी आपका पैसा रिफंड नहीं होता हो रहा है तो आप Sahara Refund Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Resubmission करें। Resubmission करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिससे आपके Sahara Refund Claim Profile पर लगा Deficiency हट जाता है और आपका रिफंड सीधे आपके खाते में सरकार द्वारा भेज दिया जाएगा।
Deficiency हटने के कितने दिनों बाद Refund मिलेगा।
जैसे पहले 45 दोनों का निश्चित समय दिया गया था वही समय डिफिशिएंसी हटाने के बाद भी लागू होता है। Deficiency हटने के 30 दिनों के भीतर आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा। अगर इस बार आपका डॉक्यूमेंट सही है तो आपको अगले 15 दिनों के अंदर सहारा रिफंड भेज दिया जाएगा।
Sahara Refund Claim में Deficiency क्यों लगती है?
Sahara Refund Portal के माध्यम से रिफंड क्लेम फॉर्म रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो रजिस्ट्रेशन के 30 दिनों के भीतर आपके सबमिट जानकारी तथा सहारा इंडिया कंपनी में मौजूद आपकी निजी जानकारी से मिलाया जाता है इसमें कुछ भी गलतियां नजर आती हैं तो Sahara Refund Claim Registration में डिफिशिएंसी लग जाती है इसका साफ-साफ यही अर्थ हुआ कि आप द्वारा सबमिट जानकारी तथा सहारा डेटाबेस में उपलब्ध आपकी प्रोफाइल की जानकारी मैच नहीं खाती है।
FAQ
Q.1. क्या sahara Refund Claim Form में लगी Deficiency हट सकती है।
उत्तर- आप सहारा रिफंड के Resubmission की प्रक्रिया को अपना कर सहारा रिफंड क्लेम में लगी डिफिशिएंसी को हटा सकते हैं।
Q.2. सहारा में 10000 से अधिक रिफंड कब मिलेगा।
उत्तर- पहले सरकार द्वारा 10000 से कम राशि के जमाकर्ताओं का पैसा वापस दिया जाएगा। फिर इससे अधिक राशि वाले जमाकर्ताओं रिफंड वापस किया जाएगा।
Q.3. कमी आयकर क्या है?
उत्तर- निवेशकर्ता तथा करदाता के बीच डॉक्यूमेंट का मेल ना खाना है जब तक जमाकर्ता का डाटा करदाता के डॉक्यूमेंट से मेल नहीं खाता तब तक वेरीफिकेशन असंभव है इसी वजह से सहारा रिफंड क्लेम में डिफिशिएंसी लग रही है।
Q.4. 50000 से अधिक जमा राशि कब मिलेगी।
उत्तर– जब 10000 तक की जमा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा उसके बाद 10000 से लेकर 19999 रुपए तथा उसके बाद 20 हजार से लेकर 50000 तक की राशि का भुगतान किया जाएगा।
1 thought on “Deficiency क्या है? क्यों रिजेक्ट हो रहे है Sahara Refund Claim फॉर्म।”