Sahara Refund Portal
सहारा निवेश में जिन निवेशकर्ताओं ने पैसा निवेश किया था उन लोगों का पैसा भारतीय सरकार Sahara Refund Portal के माध्यम से वापस लौटा रही है इसके लिए सरकार ने 18 जुलाई 2023 में Sahara Refund Portal पोर्टल लॉन्च किया था। जब से यह पोर्टल लांच हुआ है तब से सिर्फ 19644 लोग अपना Sahara Refund से वापस ले पाए हैं जबकि इसमें कुल निवेशकों की संख्या 2 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है।
जिन लोगों को अभी सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपना पैसा वापस नहीं मिला है वे लोग सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके अपने निवेश राशि को वापस ले सकते हैं। Sahara Refund Portal पर Registration करने के लिए कुछ जरूरी Document की जरूरत होगी जिसे आपके पास होना जरूरी है।
Sahara Refund Portal क्या है?
Sahara India Company में निवेश किए गए जिन लोगों का पैसा अटक गया है उनके लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी का गठन किया। जिसके तहत लोगों के पास उनके पैसे वापस लौट के लिए इस कमेटी ने Sahara Refund Portal का निर्माण किया। इस पोर्टल के माध्यम से प्रभावित सभी लोगों की निवेश की गई धनराशि को उनके खाते में सही सलामत लौटना है।
इस पोर्टल का असली मकसद ही सहारा कंपनी से प्रभावित लोगों को राहत देना है। जो भी व्यक्ति सहारा कंपनी में अपने पैसे को निवेश किया था वह व्यक्ति इस पोर्टल के माध्यम से लाभ ले सकता है इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए कुछ शर्ते हैं जिन्हें आप फॉलो करके अपने फसे पैसे को निकाल सकते हैं।
Important Link - Sahara Refund Portal Link Online Apply
Sahara Refund Portal Information
Sahara India Refund Portal Information and Registration Portal
No | Name | Information & links |
---|---|---|
1 | Portal Official Name | Sahara Refund Portal ( सहारा रिफंड पोर्टल ) |
2. | Operator | Indian Goverment |
3. | Depositor Registration Page | https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/depositor/register |
4. | Refund Portal Official Website | https://mocrefund.crcs.gov.in/ |
5. | Depositor Login Page | https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/depositor/login |
6. | Service Available | All State Of India |
7. | Purpose | Money reached Sahara’s investors |
8. | Resubmission Page | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/depositor/login |
सहारा रिफंड पोर्टल से भुगतान कैसे लें।
पोर्टल लॉन्च करने के साथ यह निश्चय किया गया कि सबसे पहले 10000 रूपये तक के निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा। जब आप Sahara Refund Portal पर सत्यता से रजिस्ट्रेशन करते हैं। तो रजिस्ट्रेशन के 30 दिन के अंदर आपके डॉक्यूमेंट को सरकार द्वारा चेक किया जाएगा उसके 15 दिन के बाद यानी सब मिलकर 45 दिन के अंदर अगर आपके डॉक्यूमेंट सही है तो आपका रिफंड आपके खाते में भेज दिया जाएगा।
CRCS Sahara Refund Portal क्या है।
CRCS सहारा पोर्टल की एक सहायक वेबसाइट है जो सहारा रिफंड पोर्टल को चलती है सीआरसी एक सरकारी वेबसाइट है जिसके माध्यम से लोग आवेदन करके अपने धन को वापस पा सकते हैं। सरकार की CRCS सरकारी वेबसाइट इस प्रकार है – https://mocrefund.crcs.gov.in या mocrefund.crcs.gov.in
कैसे मिलेगा Sahara Refund
सहारा कंपनी से प्रभावित सभी लोग अपने रिफंड वापस लेने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल पर जरूरी दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन करने के 45 दिनों के भीतर आपकी सत्यता को प्रमाणित कर कर सरकार द्वारा आपको सीधे भुगतान कर दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार हैं।
- आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- आपका सही तथा स्थाई पता
- सदस्यता नंबर (यह हुआ नंबर है जो शहर में निवेश करते समय आपको दिया जाता था)
- जमा खाता संख्या
- जमा राशि प्रमाण पत्र/पासबुक
50000 से अधिक जमा राशि है तो क्या नियम है जानें
ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट 50000 से कम राशि वालों के लिए है अगर आपकी जमा राशि ₹50000 से अधिक है तो इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ-साथ आपको CRCS Sahara Refund Portal पर रजिस्ट्रेशन के समय अपना पैन कार्ड भी देना होगा।
Sahara Refund Portal पर registration के बाद क्या होगा।
सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के 30 दिन के अंदर निवेशकों के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा। वेरीफाई करने के 15 दिनों के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा कि उनका वेरिफिकेशन सफल हो गया है। एसएमएस आने का मतलब आपका रिफंड जरूर मिलेगा। डॉक्यूमेंट Successful Verify होने के 45 दिनों के बाद रिफंड केंद्र सरकार द्वारा सीधे खाते में भुगतान कर दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की कोई अंतिम निश्चित तय तारीख नहीं है जब तक आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन करते रहेंगे तब तक उनका उनका पैसा मिलता रहेगा।
सबसे पहले किन धारकों को Refund वापस मिलेगा।
सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप यह जान ले की सबसे पहले किन धारकों को सरकार द्वारा रिफंड दिया जाएगा। सरकार द्वारा जारी सूचना के आधार पर जिन निवेशकों ने “सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड” में निवेश किया था सबसे पहले उनका निवेश वापस किया जाएगा। लेकिन यह निवेश 22 मार्च 2022 से पहले का होना चाहिए।
इसी प्रकार जिन्होंने “स्टार्स मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड” निवेश किया था उनकी भी जमा राशि रिफंड कर दी जाएगी। लेकिन इनकी जमा राशि 29 मार्च 2023 से पहले की होनी चाहिए।
Sahara Refund Portal Online registration - आसान व सही तरीके से करें।
Sahara Refund Portal Online Apply करने के लिए कुछ Step दिए गए है जिसको सही दस्तावेजों के साथ Fill करके हम अपना सहारा रिफंड वापस ले सकते हैं। तो चलिए Step by Step जानते हैं की कैसे Sahara Refund लेने के लिए Online Apply करते है।
- सबसे पहले Sahara Refund Portal की Official Website CRCS Sahara Refund Portal गूगल में सर्च करें।
2. आपके सामने सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट खोल ले जो इस प्रकार है। – https://mocrefund.crcs.gov.in
3. ऊपर दिए गए Menu में जमाकर्ता पंजीकरण पर Click करें। आपके कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा।
4. दो बॉक्स दिखेंगे एक बॉक्स में आधार के अंतिम के चार अंक दर्ज करना होगा। और दूसरे बॉक्स में उस आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
5. दोनों बॉक्स में जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आप ओटीपी पर क्लिक करें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसको बॉक्स में फिल करके सत्यापित के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
6. अब इतना करते ही आप सभी को आधार कार्ड उपयोग करने की सहमति देनी होगी। उपयोग करने की टर्म एंड कंडीशंस आप सभी के सामने आ जाएगी। यहां पर आप सभी को नियम और शर्तें इस ऑप्शन पर क्लिक करके सहमती दे देनी है। और मैं सहमत हूं इस ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगला के ऑप्शन पर आप क्लिक करें।
7. आधार कार्ड उपयोग करने की समिति देते ही आप लोगों के सामने अगले पेज पर पूरा अपना जो आधार नंबर है यहां पर आपको फिल करना है और ओटीपी प्राप्त करे के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। आधार कार्ड से जुड़े सारी डिटेल सामने आ जाएगी जिसमें यह भी शामिल होगा कि आपका आधार किस बैंक के खाते से जुड़ा हुआ है।
8. आधार सीडेड बैंक लिखकर आपके सामने बैंक का नाम आ जाएगा अगर जिन लोगों के केस में ऐसा नहीं होता है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाकर आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना होगा।
9. इसके बाद आप सभी को अपनी ईमेल आईडी है यहां पर फिल कर देना है फिर ईमेल सहेजें के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है। फिर अगला के ऑप्शन पर क्लिक करें।
10. फिर आपको दावा विवरण जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। जहा आपको सोसाइटी का नाम, सदस्यता संख्या, खाता संख्या, प्रमाण पत्र/पासबुक नंबर, खाता खोलने की तिथि, जमा/योगदान राशि इसके साथ ही दो और ऑप्शन मिलेंगे। पहला कोई आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ?, दूसरा क्या आपने सोसाइटी से ऋण लिया है? यह सभी जानकारी भरने के बाद आप नीचे पासबुक अपलोड करके दवा जोड़ पर क्लिक करें।
11. इसके बाद अगला के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद हमारे सामने दवा अनुरोध प्रपत्र (Claim Application Form) आ जाएगा जिसे हमें डाउनलोड कर लेना है।
12. फार्म का प्रिंटआउट निकले उसके बाद उसे पर अपनी फोटो चिपका ले तथा नीचे हस्ताक्षर कर लें।
13. फिर आपको उस पेज पर जाना है और पिछला के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपने जो फॉर्म भरा है उसको अपलोड करने का ऑप्शन देगा आप उसे अपलोड कर दें।
14. फाइल अपलोड करते ही एक ऑप्शन शो होगा “दस्तावेज सफलतापूर्वक अपलोड किए गए अगले चरण पर जाएं”
15. फिर से हमें अगला के ऑप्शन पर क्लिक करना है जो हमें पावती और रसीद वाले पेज पर ले जाएगा जहां हमें अपनी दवा संख्या और दवा तिथि सो होगी उसे हमें कॉपी करके रख लेना है।
Note- हमें आखिरी पेज पर एक मैसेज शो होगा जिसमें 30 दिनों के भीतर डॉक्यूमेंट वेरीफाई और अगले 15 दिनों के अंदर एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा। कुल मिलाकर 45 दिनों के भीतर Sahara Refund Portal के द्वारा रिफंड खाते में भेज दिया जाएगा।
Sahara Refund Status कैसे चेक करें।
अगर आप सभी सारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर चुके हैं और अपना करंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि आपका रिफंड दवा फॉर्म अप्रूव हुआ कि नहीं तो आप कुछ सिंपल शर्तों को मानकर Sahara Refund Status Check कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें।
- “जमाकर्ता लॉगिन” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक डाले और जो मोबाइल नंबर इस आधार से लिंक है वह मोबाइल डालें।
- “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
- “ओटीपी दर्ज करें” बॉक्स में ओटीपी डालकर “ओटीपी सत्यापित करें” पर क्लिक करें।
- अगली पेज पर आप अपने Sahara Refund Portal Online registration का Status देख सकते हैं।
CRCS Sahara Refund Portal किस उद्देश्य से काम करता है?
देश के बहुत से लोगों ने अपना धन शहर कंपनी में निवेश किया था लेकिन इस कंपनी ने निवेशकर्ताओं के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड किया और सारा धन लेकर बैठ गई। फिर बीच में सरकार ने इस मामले को संभाला। और अपनी देखरेख में शहर कंपनी से सारा धन वापस लेकर प्रभावित लोगों को देने का निश्चय किया। जिसके लिए भारत सरकार ने CRCS Sahara Refund Portal का निर्माण किया। इस पोर्टल के निर्माण करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि सहारा कंपनी से प्रभावित सभी लोगों को राहत मिले और उनका पैसा उनके खाते तक पहुंच जाए।
FAQ
Q.1. Sahara India Refund Portal Registration रिजेक्ट होने के बाद अप्रूव होगा कि नही।
उत्तर- किसी कारण वस Sahara Refund Registration रिजेक्ट हो जाता है तो आप फिर से जरूरी दस्तावेजों के साथ सही-सही जानकारी भरकर सबमिट कर सकते हैं अगर आपकी जानकारी इस बार सही है तो आपका Sahara India Refund Registration को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा।
Q.2. Sahara Refund Portal पर Registration की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर – Sahara Refund Online Apply के लिए कोई अंतिम निर्धारित तिथि नहीं है केंद्र सरकार के शर्तानुसार निवेदक जब तक आवेदन करते रहेंगे तब तक उनका रिफंड उनको वापस मिलता रहेगा।
Q.3. क्या Sahara Refund Portal के माध्यम से जमा का ब्याज भी मिलेगा।
उत्तर- सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सिर्फ आपको आपकी जमा राशि दी जाएगी Sahara India Company कंपनी ने जो वादे किए थे पैसे दो गुने होने, तीन गुने होने आदि के वह पैसे नहीं मिलेंगे।
Q.4. क्या सहारा रिफंड पोर्टल द्वारा सभी लोग को पैसे दिए जाएंगे।
उत्तर- जो भी व्यक्ति सहारा कंपनी में निवेश किया है वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उन सभी को उनके द्वारा जमा की गई राशि सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से वापस की जाएगी।
Q.5. सहारा का पैसा वापस कैसे मिलेगा।
उत्तर – अगर आप सहारा के एक निवेशक हैं और आपने 22 मार्च 2024 से पहले सहारा में निवेश किया है तो सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। 30 दिनों के अंदर आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर कर एसएमएस द्वारा सूचित कर दिया जाएगा तथा अधिक से अधिक 45 दिनों के भीतर आपका रिफंड आपको वापस भेज दिया जाएगा।
Q.6. सहारा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें।
उत्तर- सहारा इंडिया लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए #सबसे पहले आप सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और वहां जाकर आप #जमा कर्ता लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें # उसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी द्वारा वेरीफाई करें #फिर आप अगले पेज पर जाएंगे जहां आपको सहारा लिस्ट सो होगी जिसमें आप जान सकेंगे कि आपका एप्लीकेशन अप्रूव हुआ या रिजेक्ट हुआ।